क्या मुझे वो आज नहीं मिल सकता है
उसको भी पता है की याद में उसकी दिल दुखता है
कहते है सभी की वक़्त रुकता नहीं कभी
उसके इंतजार में वक़्त वहीँ कहीं रुकता है
उसके जाने से कुछ खास नहीं बदला बस अब
जहाँ दिखती है उसकी आस वहीँ सर झुकता है
वो रौशनी है जहाँ है वहां उजाला है
कोई बताओ जाके उसके की यहाँ कोई सुबह की रह ताकता है
हँसी ख़ुशी जीने को कुछ कमी तो नहीं
वो आ जाये तो लगेगा की सुकून बाबस्ता है
उसको भी पता है की याद में उसकी दिल दुखता है
कहते है सभी की वक़्त रुकता नहीं कभी
उसके इंतजार में वक़्त वहीँ कहीं रुकता है
उसके जाने से कुछ खास नहीं बदला बस अब
जहाँ दिखती है उसकी आस वहीँ सर झुकता है
वो रौशनी है जहाँ है वहां उजाला है
कोई बताओ जाके उसके की यहाँ कोई सुबह की रह ताकता है
हँसी ख़ुशी जीने को कुछ कमी तो नहीं
वो आ जाये तो लगेगा की सुकून बाबस्ता है