Sunday, September 25, 2011

वो कुछ कहे ना कहे, उसके जीने की वजह तू ही है.....

वो कुछ कहे ना कहे, उसके जीने की वजह तू ही है
उसने चाहे कभी ना बोला हो, पर उसकी आवाज की खनक तू ही है
उसने आज सुना ना हो चाहे, पर उसके कानो में गूंजता सिर्फ तू ही है 
वो कुछ कहे ना कहे, उसके जीने की वजह तू ही है

वो कुछ कहे ना कहे, उसके जीने की वजह तू ही है
नाम भुलाने की कोशिश करे कितनी भी, दिल के उस कोने में आज भी तू ही है
हँसते हँसते आँखों का नम हो जाना, भीड़ में चल कर भी अकेले खो जाना
शमा का इश्क परवाने को जला दे चाहे, उसके लिए अंजाम तन्हाई की वजह नहीं है
वो कुछ कहे ना कहे, उसके जीने की वजह तू ही है 

वो कुछ कहे ना कहे, उसके जीने की वजह तू ही है.........

No comments:

Post a Comment