Thursday, May 9, 2013

समझो तुम्हे प्यार हो गया

जब दिल ज़रा खुश सा रहे 
आंसू ज़रा कुछ कम बहे 
दुनिया मैं गुल ही गुल से हो 
बातें जब उस बुलबुल से हो 
जब दुःख लगे की खो गया 
समझो तुम्हे प्यार  हो गया 

ताने भी जब मुस्कान दे 
नाकामी भी आराम दे 
दुश्मन भी अपने से लगे 
सब गैर हो जैसे सगे 
सुकून आ गया, गम वो गया 

समझो तुम्हे प्यार  हो गया 

लड़ने मैं भी आये मज़ा 
न बात हो तो जैसे सजा 
उनकी ख़ुशी जब हो अहम् 
करने लगो सारे वहम 
उसने देखा और मैं खो गया 
समझो तुम्हे प्यार  हो गया 

Saturday, May 4, 2013

Trees don't cry when the Birds go fly.................

Trees don't cry when the Birds go fly
I am with my roots & happy waving shoots
You come & stay in nest, use what I can offer best
May be you wish to go bit more & reach some place High
But I am rooted & I am happy so its time to say good bye
As Trees don't cry when the Birds go fly

Weather will change & spring will be on
The nest will be live when sun gets dawn
Life will come back & may again go dry
This is life & its worth giving a try
As Trees don't cry when the Birds go fly

कभी मैं नहीं रुक कभी वो चले गए


शायद अकेले रहन ही मेरा नसीब था
कभी मैं नहीं रुक कभी वो चले गए 

तन्हाई की उस रात का आलम ही और था 
कभी दिल छलक उठा कभी आंसू टपक गए 

हर बार इस तरह से कुछ खेल सा हुआ 
कभी मात हुई अपनी और कभी हम ही मर गए 

कभी मैं नहीं रुक कभी वो चले गए