क्या कभी सोचा नहीं की तुझे भूल जाऊ
क्या कभी सोचा नहीं की तुझसे दूर चला जाऊ
कितनी बार ऐसा हुआ की लगा तुझ पर भार बन गया
कितनी बार ऐसा लगा की बस अब बहुत हुआ
कितनी ही बार लगा की अब तुम मेरे साथ नहीं रहना चाहते
कितनी बार सोचा की अगर मुझसे इतने दुखी हो तो खुद क्यों नहीं भागते
कई बार सोचा की कह दू की अब अपनी और नहीं बनेगी
ज़िन्दगी की गाडी ऐसे अब और नहीं चलेगी
सोचा कितनी बार पर हर बार लगा की अब कह दूंगा
जैसे भी होगा , जो भी होगा तेरे बिन रह लूँगा
पर एक पल रुक कर सोचा की क्या ये सच है की मैं रह लूँगा
क्या सच में मैं ज़ालिम दुनिया का दुःख सह लूँगा
क्या कभी नहीं लगेगा की मैंने तुझे खो दिया
यही सोचता रहा और मैं फिर रो दिया
जब होश आया तो तुम मेरे पास खड़ी थी
हमेशा की तरह चहरे पे उदासी बड़ी थी
तुमने पूछा की मेरा बच्चा क्यों रोया
किसने किया परेशां जो फिर अपना आपा खोया
अब क्या जवाब देता , किसका नाम लेता
कह भी नहीं सकता ही तुम्हे छोड़ कर जा रहा था
पर मैं भी किस से ये सब छुपा रहा था
हमेशा की तरह तुमने मेरा मन पढ़ लिया
हमेशा की तरह हाथ पे हाथ रख के दिलासा दिया
अरे पागल ये क्यों सोचता है की मैं तुजसे दूर हु
हां ये सच है की थोड़ी सी दुनिया से मजबूर हु
पर क्या साथ रहने के लिए पास रहना ज़रूरी है
क्या सदा साथ रहना भी प्यार मैं मजबूरी है
क्या तू मेरा प्यार महसूस नहीं कर पा रहा है
और अगर आज भी मुझसे प्यार करता है तो आंसू क्यों बहा रहा है
मैं दूर सही मजबूर सही पर प्यार तो तुजसे करती हु
एक बार नहीं लाख बार कहा की आज भी तेरी चिंता करती हु
क्या तू मेरे लिए थोडा सा खुश नहीं रह सकता
जब मैं इतना कुछ सह रही हु क्या तू थोडा सा नहीं सह सकता
जानती हु की भगवन ने तुजसे हमे फिर मिलाने का वादा किया है
पर पगले भगवान् ने भी इस काम के लिए थोडा सा वक़्त लिया है
अगर उस वक़्त मैं भी तू इतना दुखी रहेगा
क्या भगवान् का तुजसे और तेरे भगवन से भरोसा नहीं हटेगा
तेरे लिए मैंने फिर एक काम सोच रखा है
चल तू ही बता आज मेरे घर मैं क्या पका है
मैं बोला की मुझे क्या पता की क्या है तेरे घर -बार मैं
वो बोली, तू अब तक नहीं समझा की रहती हु एक मकान में और घर तो बसेगा तेरे प्यार मैं
अब कैसे बताता उसको की सोचा था की उसे भूल जाऊ
सोचा भी था की दामन छुड़ा के कहीं दूर जाऊ
पर लगता है की कभी कहीं नहीं जाऊंगा
क्युकी एक दिन ज़िन्दगी मैं उसको ज़रूर पाउँगा
अब सांस थाम के उस दिन का इंतज़ार है
एक बार फिर कहता हु की मुझे तुमसे प्यार है
मुझे तुमसे प्यार है
मुझे तुमसे प्यार है
No comments:
Post a Comment