कही सुना था की मन की बात चेहरा बताता है
जो भी हमने सोचा है उसको पल में जताता है.
तुझे तो शायद पूरे चेहरे की भी नहीं ज़रुरत
क्यूंकि तेरी पास है वो आँखें, जो है जग में सबसे खूबसूरत.
दिख जाता है इनमे सारा प्यार, तकलीफ और सारा जूनून
कह भी नहीं सकता की इनमे देख कर मिलता है कितना सुकून.
कभी सोचा है की तुमने इतनी बड़ी आँखें क्यों पाई है.
आखिर मेरे लिए सारी ममता इन में समायी है.
इतनी बड़ी आँखों में दिख जाता है तुम्हारे दिल का हाल
देख सकता हु में की मेरी तरह ही रहता है तुम्हे हमेशा मेरा ख्याल.
शायद कुछ लोगों को तुम्हारी आँखें झील सी लगे
कुछ को लगता हो की इनमे देख ले तो ज़िन्दगी आराम से कटे
कुछ शायद कहते हो की ये खुदा की नियामत है
पर जनता हु में की इनमे बसा हु मैं और इनमे झलकता प्यार मेरी अमानत है.
मेरे लिए तो ये आँखें तुम्हारा प्यार दिखने का तरीका है
आखिर झुकी आँखों से प्यार का इज़हार करना भी मैंने तुमसे ही सीखा है.
कभी सोचता हु की हमारी कहानी मैं ये आँखों ने क्या किया है
फिर आता है याद की पहला प्यार का वादा मैंने इनको ही दिया है.
इनकी वजह से मैंने जाना की तुम्हे मेरे प्यार पे ऐतबार है
इन्ही ने की चुगली और बताया की तुम्हे मुझसे कितना प्यार है.
मेरे लिए ये आँखें भगवान् का घर है, खुदा का दरबार है
आखिर इनमे झाँक के होता है सद्दा अहसास की तुम्हे आज भी मुझसे कितना प्यार है.
एक गुजारिश है की मुझसे आँखें फेर के मुझे कभी मत सताना
अगर न आना चाहो वापिस तो भी मुझे मत बताना.
अगर कुछ ऐसा कहोगे भी तो मैं आँखों में देखूंगा
और बता दूंगा की तुम्हे अब भी प्यार है और हँसते हँसते ये असत्य भी सह लूँगा.
पर खुदा न करे की तुम कहो की इंतजार करो क्यूंकि तुम आने वाली हो
और जब मैं आँखों से पुछु तो उनमे प्यार न हो और वो खाली हो
जानता हु की ऐसा नहीं होगा क्यूंकि आँखों में मैं सदा रहता हु
बहुत भरोसा है तुम पे इसी लिए ये बार बार कहता हु.
फर्क नहीं पड़ता की कोई क्या कहेगा
क्युकी ये आँखों का जोड़ा एक दिन मिलके रहेगा.
एक दिन इन आँखों को वो मिलेगा जो उनका अधिकार है
उस दिन चुप के नहीं खुल कहेंगी, ये की हमको प्यार है.
सच में ये आँखें बहुत कुछ बोलती है
शायद वो राज जो तुम छुपाना चाहती वो भी मेरे सामने खोलती है.
अजीब सी बात है पर मुझे इस पर ऐतबार है
तुम्हे हो न हो तुम्हारी आँखों को मुझसे प्यार है...
No comments:
Post a Comment