प्यार अजब सा भाव है, मेरी नज़र मैं प्यार है :-
प्यार सताता है
प्यार मनाता है
प्यार हराता है
प्यार जिताता है
प्यार निराला रंग है
प्यार जीने का ढंग है
प्यार रहम है
प्यार वहम है
प्यार खुदा है
प्यार अदा है
प्यार विरह है
प्यार कहर है
प्यार में है जुदाई
प्यार में है लड़ाई
प्यार में कुछ रोना है
प्यार में कुछ खोना है
प्यार जन्नत का एक कोना है
प्यार तो खरा सोना है
प्यार खुद में ज़ख़्म है
प्यार ही इसका मरहम है
प्यार कुछ कुछ वहशत है
प्यार सिर्फ तेरी नेमत है
प्यार खुदा की खिदमत है
प्यार से हम सहमत है
प्यार हम पर रहमत है
प्यार अश्कों की धरा है
प्यार ही का हमको सहारा है
प्यार सच में कितना प्यारा है
प्यार दुश्मन हमारा है
प्यार दुआओं की बारिश है
प्यार ही दिल की ख्वाइश है
प्यार खुशियों का खज़ाना है
प्यार गम का ठिकाना है
प्यार जीने का उसूल है
प्यार कितना फ़िज़ूल है
प्यार मुझको है तुमसे
प्यार तुमको है मुझसे
झूट बोलो ना खुद से
काम लो कुछ सुध-बुध से
मान लो की तुम आज भी मुझे याद करते हो
मिले सदा के लिए हम, ये फ़रियाद करते हो
खुदा सुनेगा ज़रूर, क्यूँकी दिल में प्यार है
आएगी तु यकीन है, बस आने का इंतज़ार है
No comments:
Post a Comment