अक्सर ये सोचता हु मैं भर रात जाग के
क्या तू भी जग रही है मेरे इंतज़ार में
मेरी तो ज़िन्दगी का फलसफा बन गया है याद तेरी
क्या सुकून है आज कल तेरे दिल बेक़रार में
अक्सर तो बाग़ सूख जाते है पतझड़ की वजह से
मेरा ये प्यार तो ही बेरुखी दिखा रहा है इस बहार में
ना था में इस कदर करीब तुम्हारे की मुझको याद करो
पर कम से कम रहने दो मुझे अपनों की इस कतार में
ना रहा जब वो प्यार तो क्यों आँखें मिलते नहीं मुझसे
मैं जी रहूँगा सदा यु ही अपने प्यार की मजार में
जो जागता हु में तो सो तो तुम भी नहीं पाते
शमा जलती रहती है दोनों तरफ इस अपने प्यार में
है जल रही ये शमा जब तलक, तब तक मुझे यकीन है
ना रोक पायेगा तुम्हे कोई, आओगे तुम जल्दी ही मेरे इख्त्यार में
अक्सर ये सोचता हु मैं भर रात जाग के
क्या तू भी जग रही है मेरे इंतज़ार में
No comments:
Post a Comment