Friday, November 19, 2010

मैं तुमसे प्यार करता हूँ

नज़र आता नहीं मुझको तुमसे खूबसूरत कोई 
अगर है कोई और तो मैं इनकार करता हूँ 
अगर जो हो कोई ऐसा तो होता रहे जग में 
ये तुम हो तुम जिससे मैं इतना प्यार करता हूँ

नज़र आते नहीं तुम तो भी सदा दिखते हो मुझको तुम 
मैं हर लम्हा तुझे देखने को दिल बेक़रार करता हूँ 
ये मान लो या ना मानो तुम, मैं तुमसे प्यार करता हूँ 

रहा मैं खुश हर उस पल में जो बिताया था तेरे साथ 
खुदा से माँगा है तुझको मैंने, और अब मैं इंतजार करता हूँ 
कहो कितना की तुमको नहीं है, पर मैं तुमसे प्यार करता हूँ

तेरी ही खुशबु है भरी ये मेरे रोम रोम में
है तू सच में मेरा या मैं सिर्फ तेरा इश्तिहार करता हूँ 
रहो यही या तुम कही भी मैं तुमसे प्यार करता हूँ 


No comments:

Post a Comment