तुम तो सदा मोम ही थे, तुम क्यों पत्थर हो गए
मतलबी दुनिया है सारी, तुम क्यों इसमें खो गए
तुम तो रो पड़ते थे मेरी ज़रा तकलीफ पर
कैसे मुझे तुम ये ज़ख्म अपने हाथों से दे गए
मैंने कभी समझा नहीं तेरे दुःख और तेरे दर्द को
तुम तो समझते थे, फिर आज तुम कैसे सो गए
तुमने सिखाया मुझे जीना है प्यार में ही
तुम्हारा सिखाया बच्चा ही आज तुम्हारे सामने रो गया
लगता है प्यार खो गया, लगता है खुदा सो गया
पहले था या नहीं मुझे पर अब तो प्यार हो गया
No comments:
Post a Comment