Tuesday, October 5, 2010

सूखे फूल

मैंने कब कहा की मुझे ताज़ा फूल चाहिए
मेरे लिए तो मेरे सूखे फूल काफी है
जब मिले ख़ुशी तो तुमको सदा मिले
मेरे लिए तो जीवन के शूल काफी है

कभी लगा नहीं की तुजसे दूर हु में अब
कभी सोचा नहीं तुम से अब मिलूँगा कब
जब आज सोचा तो आँखें ज़रा सी सील गयी
मैंने कब माँगा था समुन्दर, जो नसीब से झील गयी

क्यों कहा नहीं तुम्हे वो सब जो में महसूस करता था
बताया क्यों नहीं कभी की तुम पे कितना मरता था
लगा सदा की तुम ये जानते होगे
मैं तुम्हे खुदा मन, तुम मुझे अपना तो मानते होगे

कभी लगा भी नहीं की तुम्हे  बताना ज़रूरी है
कभी लगा नहीं  की साथ रहना हमारी मजबूरी है
सोचता रहा की मेरा वक़्त आएगा
वो दिन होगा जब आसमान पे सिन्दूर छाएगा

पर लगा ही नहीं की ये तन्हाई का आगाज़ है
मेरा दिन कभी ना आएगा, मेरा दिन तो सिर्फ आज है
ऐसा नहीं की तुम नहीं थे या कुछ और हो गया
बस तुम आये जब मेरे तो शायद मैं तुममे ही खो गया

ऐसा नहीं दिल टूट गया, मुझे तो आज भी प्यार है
तुम्हे भी मुझ पर यकीन ,मुझे भी तेरा ऐतबार है
पर ये दिल कभी है काबू मैं, कभी बेक़रार होता है
भीड़ में ये हँसता  है, तन्हाई में रोता है

तुम्हे मिले वो हर ख़ुशी जो हमने साथ सोची थी
तुम्हारी झोली  में सुकून हो, में तो गम भी पी लूँगा
अगर मुझे तस्सली हो, की तुम हो आज भी सुखी
तो मेरा क्या मैं भी बस जी  लूँगा


वैसे भी ताज़ा फूल मेरे लिए दुशवार है
तुम्हे मुबारक ताज़ा ये फूल, मुझे मेरे सूखे फूलों से प्यार है

No comments:

Post a Comment