रोता में अब भी हूँ पर आंसू पोछने को तेरा हाथ नहीं है
दुनिया है, सब जहाँ है पर अब वो बात नहीं है
क्यों में ही सोचता हु, रोता हु रात दिन
प्यार दोनों ने किया था क्या अब वो जज्बात नहीं है
दुनिया है, सब जहाँ है पर अब वो बात नहीं है
तु खुश रहे, मसरूफ रहे अपने ही जहान में
पर कभी मेरा हाल ले, क्या ये हालत नहीं है
दुनिया है, सब जहान है पर अब वो बात नहीं है
बारिश तुझे पसंद है, सोचा मिलेगी तब मुझे
इस बरस तो अकाल है, बरसात नहीं है
दुनिया है, सब जहान है पर अब वो बात नहीं है
Monday, December 27, 2010
मेरी नज़र मैं प्यार......
प्यार अजब सा भाव है, मेरी नज़र मैं प्यार है :-
प्यार सताता है
प्यार मनाता है
प्यार हराता है
प्यार जिताता है
प्यार निराला रंग है
प्यार जीने का ढंग है
प्यार रहम है
प्यार वहम है
प्यार खुदा है
प्यार अदा है
प्यार विरह है
प्यार कहर है
प्यार में है जुदाई
प्यार में है लड़ाई
प्यार में कुछ रोना है
प्यार में कुछ खोना है
प्यार जन्नत का एक कोना है
प्यार तो खरा सोना है
प्यार खुद में ज़ख़्म है
प्यार ही इसका मरहम है
प्यार कुछ कुछ वहशत है
प्यार सिर्फ तेरी नेमत है
प्यार खुदा की खिदमत है
प्यार से हम सहमत है
प्यार हम पर रहमत है
प्यार अश्कों की धरा है
प्यार ही का हमको सहारा है
प्यार सच में कितना प्यारा है
प्यार दुश्मन हमारा है
प्यार दुआओं की बारिश है
प्यार ही दिल की ख्वाइश है
प्यार खुशियों का खज़ाना है
प्यार गम का ठिकाना है
प्यार जीने का उसूल है
प्यार कितना फ़िज़ूल है
प्यार मुझको है तुमसे
प्यार तुमको है मुझसे
झूट बोलो ना खुद से
काम लो कुछ सुध-बुध से
मान लो की तुम आज भी मुझे याद करते हो
मिले सदा के लिए हम, ये फ़रियाद करते हो
खुदा सुनेगा ज़रूर, क्यूँकी दिल में प्यार है
आएगी तु यकीन है, बस आने का इंतज़ार है
प्यार सताता है
प्यार मनाता है
प्यार हराता है
प्यार जिताता है
प्यार निराला रंग है
प्यार जीने का ढंग है
प्यार रहम है
प्यार वहम है
प्यार खुदा है
प्यार अदा है
प्यार विरह है
प्यार कहर है
प्यार में है जुदाई
प्यार में है लड़ाई
प्यार में कुछ रोना है
प्यार में कुछ खोना है
प्यार जन्नत का एक कोना है
प्यार तो खरा सोना है
प्यार खुद में ज़ख़्म है
प्यार ही इसका मरहम है
प्यार कुछ कुछ वहशत है
प्यार सिर्फ तेरी नेमत है
प्यार खुदा की खिदमत है
प्यार से हम सहमत है
प्यार हम पर रहमत है
प्यार अश्कों की धरा है
प्यार ही का हमको सहारा है
प्यार सच में कितना प्यारा है
प्यार दुश्मन हमारा है
प्यार दुआओं की बारिश है
प्यार ही दिल की ख्वाइश है
प्यार खुशियों का खज़ाना है
प्यार गम का ठिकाना है
प्यार जीने का उसूल है
प्यार कितना फ़िज़ूल है
प्यार मुझको है तुमसे
प्यार तुमको है मुझसे
झूट बोलो ना खुद से
काम लो कुछ सुध-बुध से
मान लो की तुम आज भी मुझे याद करते हो
मिले सदा के लिए हम, ये फ़रियाद करते हो
खुदा सुनेगा ज़रूर, क्यूँकी दिल में प्यार है
आएगी तु यकीन है, बस आने का इंतज़ार है
लहू और पानी .....
बड़ी पुरानी बात है, पर आज भी वही हालत है
एक दिन वो था जब भाई भाई की जान था
उसकी ख़ुशी पे अपने लहू का हर कतरा कुर्बान था
पर आज कहाँ वो भाई है, आज कहाँ क़ुरबानी है
लहू लहू था बस उन दिनों, आज लहू भी पानी है
ऐसा नहीं की दादी नानी अब रात को कहानी नहीं सुनाती
ऐसा नहीं की माँ अब प्यार से रोती तोड़ के नहीं खिलाती
जब सब वो है तो ये दुनिया क्यों अब लगती अनजानी है
मेरी नहीं है, तेरी नहीं है, हर घर की यही कहानी है
आज वो भाई भाई नहीं है, बस एक रिश्ते का नाम है
शायद ये कलयुग है, इस रिश्ते का नया आयाम है
शायद कल जो हमने बोया था उसका ये अंजाम है
खाई इतनी गहरी हुई की, भरने की कोशिश भी नाकाम है
किसको कहे और कैसे कहे हम, बात भी ये अब बेमानी है
आज ये सोचु क्या है मेरा, ये मेरी नादानी है
क्यों ये रिश्ते दिए खुदा ने, क्यों कर ऐसा दर्द दिया
क्यों बस आज नाम सा ही है, रिश्तो को इतना सर्द किया
दर्द अगर ये दिया खुदा ने, वो ही इसकी दवा देगा
वही खुदा है और हम बन्दे, एक दिन ज़रूर दिखा देगा
एक दिन होगा सूरज की किरणे फिर से यु शर्माएंगी
उन से ज्यादा गर्मी और शक्ति फिर रिश्तो मैं छाएगी
दिन अब बस वो दूर नहीं है, बात ये बस कुछ दिन की है
चुक गए है दिन अमावस के, पूर्णिमा आने वाली है
होगा वही जो वो चाहेगा, बात ये जानी पहचानी है
आज लगे या नहीं पर ये लहू लहू है, ये अब तक नहीं पानी है
ये अब तक नहीं पानी है …..
Wednesday, December 22, 2010
तेरी आँखें याद आती है.....
गाहे-बगाहे अक्सर अचानक तेरी बातें याद आती है
जब जब में देखू खुदको आईने में तेरी आँखें याद आती है
भीड़ में हूँ या हूँ तनहा अकेला, ढूँढ लेती थी मुझको तु सदा
अब अकेला महसूस करता हु, जब संग भीगे थे वो barsaate याद आती है
गाहे-बगाहे अक्सर अचानक तेरी बातें याद आती है
जब जब में देखू खुदको आईने में तेरी आँखें याद आती है
तु कहती रही चली जाएगी एक दिन, मैं कहता रहा कहाँ जाएगी मेरे बिन
अब तेरी कही हुई, बताई हुई सब बातें याद आती है
जब जब में देखू खुदको आईने में तेरी आँखें याद आती है
हम लड़ते रहे, फिर से मिलते रहे, संग संग ही रहे, जुदा जुदा भी रहे
यादें आज की सी है, तु हँसते-रोते, पीते-खाते याद आती है
गाहे-बगाहे अक्सर अचानक तेरी बातें याद आती है
जब जब में देखू खुदको आईने में तेरी आँखें याद आती है
कितना अज़ीम वक़्त था वो, कितना हसीन मुकाम था
थामे रखना बस हाथ तेरे, मोहब्बत का यही नाम था
देखता हु आज अपने हाथ तनहा, वो मुलाकाते याद आती है
जब जब में देखू खुदको आईने में तेरी आँखें याद आती है
भीड़ में हूँ या हूँ तनहा अकेला, ढूँढ लेती थी मुझको तु सदा
अब अकेला महसूस करता हु, जब संग भीगे थे वो barsaate याद आती है
गाहे-बगाहे अक्सर अचानक तेरी बातें याद आती है
जब जब में देखू खुदको आईने में तेरी आँखें याद आती है
तु कहती रही चली जाएगी एक दिन, मैं कहता रहा कहाँ जाएगी मेरे बिन
अब तेरी कही हुई, बताई हुई सब बातें याद आती है
जब जब में देखू खुदको आईने में तेरी आँखें याद आती है
हम लड़ते रहे, फिर से मिलते रहे, संग संग ही रहे, जुदा जुदा भी रहे
यादें आज की सी है, तु हँसते-रोते, पीते-खाते याद आती है
गाहे-बगाहे अक्सर अचानक तेरी बातें याद आती है
जब जब में देखू खुदको आईने में तेरी आँखें याद आती है
कितना अज़ीम वक़्त था वो, कितना हसीन मुकाम था
थामे रखना बस हाथ तेरे, मोहब्बत का यही नाम था
देखता हु आज अपने हाथ तनहा, वो मुलाकाते याद आती है
गाहे-बगाहे अक्सर अचानक तेरी बातें याद आती है
जब जब में देखू खुदको आईने में तेरी आँखें याद आती है
Thursday, December 9, 2010
यूँ ही कोई बेवफ़ा नहीं होता....
यूँ ही कोई बेवफ़ा नहीं होता, कुछ तो वजह रही होगी
या तुमने कुछ सोचा होगा, या मैंने ही कुछ बात कही होगी
मैं था, तुम थे कुछ सपने थे, जीवन में एक सहारा था
तुमको तो शायद और भी थे, मुझको बस साथ तुम्हारा था
शायद ये मेरी गलती थी, तुमने तकलीफ सही होगी
यूँ ही कोई बेवफ़ा नहीं होता, कुछ तो वजह रही होगी
मुझको तो याद नहीं आता, दिल मैंने तेरे तोडा हो
कितना कुछ हुआ हमारे संग पर मैंने साथ ये छोड़ा हो
मैंने माना हम रहे सुखी, क्या मन में तेरे ये बात नहीं होगी
यूँ ही कोई बेवफ़ा नहीं होता, कुछ तो वजह रही होगी
मैं क्यों मानु की तुने किया, जबकि सब मेरा कसूर है
कल मेरी वजह से थी तू दुखी, आज उनकी वजह से मजबूर है
तु आज भी अपने दिल की सुन, दिल की ही बात सही होगी
यूँ ही कोई बेवफ़ा नहीं होता, कुछ तो वजह रही होगी
तु खुश है अब कैसे मानु, जबकि आँखें तो नम सी है
वो दिन थे तू चुप ना रहती थी, अब बातें भी कुछ कम सी है
जिस जगह पे में हु, तुम हो अपनी तो ख़ुशी वही होगी
यूँ ही कोई बेवफ़ा नहीं होता, कुछ तो वजह रही होगी
यूँ ही कोई बेवफ़ा नहीं होता, कुछ तो वजह रही होगी.....
या तुमने कुछ सोचा होगा, या मैंने ही कुछ बात कही होगी
मैं था, तुम थे कुछ सपने थे, जीवन में एक सहारा था
तुमको तो शायद और भी थे, मुझको बस साथ तुम्हारा था
शायद ये मेरी गलती थी, तुमने तकलीफ सही होगी
यूँ ही कोई बेवफ़ा नहीं होता, कुछ तो वजह रही होगी
मुझको तो याद नहीं आता, दिल मैंने तेरे तोडा हो
कितना कुछ हुआ हमारे संग पर मैंने साथ ये छोड़ा हो
मैंने माना हम रहे सुखी, क्या मन में तेरे ये बात नहीं होगी
यूँ ही कोई बेवफ़ा नहीं होता, कुछ तो वजह रही होगी
मैं क्यों मानु की तुने किया, जबकि सब मेरा कसूर है
कल मेरी वजह से थी तू दुखी, आज उनकी वजह से मजबूर है
तु आज भी अपने दिल की सुन, दिल की ही बात सही होगी
यूँ ही कोई बेवफ़ा नहीं होता, कुछ तो वजह रही होगी
तु खुश है अब कैसे मानु, जबकि आँखें तो नम सी है
वो दिन थे तू चुप ना रहती थी, अब बातें भी कुछ कम सी है
जिस जगह पे में हु, तुम हो अपनी तो ख़ुशी वही होगी
यूँ ही कोई बेवफ़ा नहीं होता, कुछ तो वजह रही होगी
यूँ ही कोई बेवफ़ा नहीं होता, कुछ तो वजह रही होगी.....
Saturday, December 4, 2010
Dimple, Mona are my stars
Dimple, Mona are my stars,
I wonder how bright they are
May God put them on such height,
They should glow world with there light
They are with me when I am alone,
They are ice-cream & I am cone
You often shown me you are around,
I am not alone you are my echo sound
I can travel now in dark,
Thanks to you for tiny sparks
I never knew how good are you,
If you do not twinkle so
I make fun of you but you never slip,
I say so much but you never creep
For you I will never shut my eyes,
“Till the sun is in the sky”
You are tiny & so sweet,
Life with you is like big treat
I may never say what you are
Dimple, Mona are my stars
पर बताता कैसे ......
इतना करता हूँ तुझे प्यार पर बताता कैसे
कहनी थी तुजसे वो एक बात पर सुनाता कैसे
इतना करता हूँ तुझे प्यार, पर बताता कैसे
जब भी तुम आये, मिले मुझसे तो दिल नाच उठा
तेरे जाने का हुआ वक़्त तो गम छुपाता कैसे
इतना करता हूँ तुझे प्यार, पर बताता कैसे
यु तो रखा नहीं कोई राज़ कभी भी हमने
पर नहीं हूँ मैं तेरे बिन, ये राज़ बताता कैसे
इतना करता हूँ तुझे प्यार, पर बताता कैसे
हुआ कई बार की खुदा ने भी तेरे बारे में पूछा मुझसे
पर मैं खुद को उसके सवालों में समाता कैसे
इतना करता हूँ तुझे प्यार, पर बताता कैसे
कोई बंदिश तो नहीं है मेरे कुछ कहने पर
पर इस प्यार के दामन को उठाता कैसे
इतना करता हूँ तुझे प्यार, पर बताता कैसे
मेरा ये प्यार जो भी है सिर्फ प्यार ही तो है
तूने समझा इसे ज़ंजीर, मैं समझाता कैसे
इतना करता हूँ तुझे प्यार, पर बताता कैसे
कहनी थी तुजसे वो एक बात पर सुनाता कैसे
इतना करता हूँ तुझे प्यार, पर बताता कैसे
जब भी तुम आये, मिले मुझसे तो दिल नाच उठा
तेरे जाने का हुआ वक़्त तो गम छुपाता कैसे
इतना करता हूँ तुझे प्यार, पर बताता कैसे
यु तो रखा नहीं कोई राज़ कभी भी हमने
पर नहीं हूँ मैं तेरे बिन, ये राज़ बताता कैसे
इतना करता हूँ तुझे प्यार, पर बताता कैसे
हुआ कई बार की खुदा ने भी तेरे बारे में पूछा मुझसे
पर मैं खुद को उसके सवालों में समाता कैसे
इतना करता हूँ तुझे प्यार, पर बताता कैसे
कोई बंदिश तो नहीं है मेरे कुछ कहने पर
पर इस प्यार के दामन को उठाता कैसे
इतना करता हूँ तुझे प्यार, पर बताता कैसे
मेरा ये प्यार जो भी है सिर्फ प्यार ही तो है
तूने समझा इसे ज़ंजीर, मैं समझाता कैसे
इतना करता हूँ तुझे प्यार, पर बताता कैसे
मैंने अपना मान लिया....
कैसा अजीब सा रिश्ता है, कैसे तुम्हे पहचान लिया
तुम कहते कुछ मुझको उस से पहले तुम्हे अपना मान लिया
जितना सोचा, जितना चाहा तुमने ज्यादा उस से प्यार दिया
कभी भी कुछ भी कह ले सुन ले, ये मुझको अधिकार दिया
रोने तुम्हे दूंगा नहीं मैं, ये मैंने भी ठान लिया
बोलो तुम या कभी ना बोलो तुमको मैंने अपना मान लिया
मैंने अपना मान लिया.....
.
तुम कहते कुछ मुझको उस से पहले तुम्हे अपना मान लिया
जितना सोचा, जितना चाहा तुमने ज्यादा उस से प्यार दिया
कभी भी कुछ भी कह ले सुन ले, ये मुझको अधिकार दिया
रोने तुम्हे दूंगा नहीं मैं, ये मैंने भी ठान लिया
बोलो तुम या कभी ना बोलो तुमको मैंने अपना मान लिया
मैंने अपना मान लिया.....
.
Wednesday, December 1, 2010
आपका साथ
अब तक हमने साथ आपके कितना सारा वक़्त बिताया,
बयां भी नहीं कर सकता कि कितना कुछ आपसे है पाया,
छोटी छोटी बातें जानी, काम सलीके से करना सिखाया,
कैसे रहेंगे बिना आपके, कल जब ना आस पास होगा आपका साया !
नहीं किया सिर्फ काम आपने, आपने है परिवार बनाया,
घर मैं हूँ मैं, या दफ्तर मैं, फर्क कभी मैं समझ ना पाया,
काम भी काम नहीं है लगता, जब आप सा कोई साथ हो,
आपके संग में समय यूँ बीता, जैसे कल की ही कोई बात हो !
जा रहे हैं आज आप, तो मन ये कुछ भारी हो आया,
कितना सीखा आपसे अब तक, कभी आपको बता भी ना पाया,
आपने इतना स्नेह दिया की अब मैं खुद स्नेह का व्यापारी हूँ,
आपने रखा साथ सदा मुझे, आपका मैं दिल से आभारी हूँ !
कल के सूरज से आपके जीवन मैं नयी लालीमा छाएगी,
आप रहेंगे व्यस्त इस सब में, पर हमको सदा आपकी याद सताएगी,
आप रहें हमेशा वट वृक्ष की तरह, पर अब तो धूप सताएगी,
आपके जाने से होगा इतना सूनापन की कभी जगह भर ना पायेगी !
पर ये सच है की हम आपको यूँ भूल ना पाएंगे,
जब जब आएगी याद आपकी, चाय पीने घर आपके आयेंगे,
आप ना सोचे की आपका पीछा हमसे यूँ छूट जायेगा ,
आपसे रिश्ता ऐसा है की हर पल आपकी याद दिलाएगा !
आप करें जीवन में जो भी, उसमे आपका नाम हो,
बड़ते रहें जीवन में सदा आप, कभी ना कोई विराम हो,
सदा रहें जीवन में सादगी, कभी ना कोई भ्रांति हो,
जीवन में आपके सुख - समृधि हो, और सदा ही शांति हो !
और सदा ही शांति हो ,,,, और सदा ही शांति हो..!!
बयां भी नहीं कर सकता कि कितना कुछ आपसे है पाया,
छोटी छोटी बातें जानी, काम सलीके से करना सिखाया,
कैसे रहेंगे बिना आपके, कल जब ना आस पास होगा आपका साया !
नहीं किया सिर्फ काम आपने, आपने है परिवार बनाया,
घर मैं हूँ मैं, या दफ्तर मैं, फर्क कभी मैं समझ ना पाया,
काम भी काम नहीं है लगता, जब आप सा कोई साथ हो,
आपके संग में समय यूँ बीता, जैसे कल की ही कोई बात हो !
जा रहे हैं आज आप, तो मन ये कुछ भारी हो आया,
कितना सीखा आपसे अब तक, कभी आपको बता भी ना पाया,
आपने इतना स्नेह दिया की अब मैं खुद स्नेह का व्यापारी हूँ,
आपने रखा साथ सदा मुझे, आपका मैं दिल से आभारी हूँ !
कल के सूरज से आपके जीवन मैं नयी लालीमा छाएगी,
आप रहेंगे व्यस्त इस सब में, पर हमको सदा आपकी याद सताएगी,
आप रहें हमेशा वट वृक्ष की तरह, पर अब तो धूप सताएगी,
आपके जाने से होगा इतना सूनापन की कभी जगह भर ना पायेगी !
पर ये सच है की हम आपको यूँ भूल ना पाएंगे,
जब जब आएगी याद आपकी, चाय पीने घर आपके आयेंगे,
आप ना सोचे की आपका पीछा हमसे यूँ छूट जायेगा ,
आपसे रिश्ता ऐसा है की हर पल आपकी याद दिलाएगा !
आप करें जीवन में जो भी, उसमे आपका नाम हो,
बड़ते रहें जीवन में सदा आप, कभी ना कोई विराम हो,
सदा रहें जीवन में सादगी, कभी ना कोई भ्रांति हो,
जीवन में आपके सुख - समृधि हो, और सदा ही शांति हो !
और सदा ही शांति हो ,,,, और सदा ही शांति हो..!!
अपने सपने....
कुछ रिश्ते तो बस सपने होते है
और सब सपने कब अपने होते है
मिल जाते है गर तो हँस देते है
नहीं मिल पाते तो हम रोते है
सपने तो बस सपने होते है
और सब सपने कब अपने होते है
कुछ सपने और रिश्ते तो मिल जाते है आसानी से
कुछ रिश्ते और सपने तो मिल के भी कभी नहीं मिलते
कुछ दिन सावन बादल से नहीं, बस आँखों से बहता है
कुछ दिन ऐसे जब कुछ भी हो, किसी के दिल नहीं पिघलते
कुछ रिश्ते है खट्टे मीठे, कुछ मैं सिर्फ मिठास है
हर रिश्ता हो एक दिन मीठा सबको ऐसी आस है
पर मुझको तो ये खट्टा मीठा रिश्ता ही भाता है
इस रिश्ते मैं कोई हो कैसा सब कुछ घुल मिल जाता है
हर रिश्ते का एक ही सच है, फिर रिश्ते अलग क्यों होते है
आखिर मिलता है आखिर मैं, जो हम शरू मैं बोते है
क्यों ऐसा है की हर रिश्ते मैं हम बस उसकी याद मैं खोते है
सपने तो बस सपने ही है और सपने कब अपने होते है
Monday, November 29, 2010
खुदा तेरे करीब है
खुदा तेरे आस पास है
खुदा तेरे करीब है
ये सोच मत तू फकीर है
ये सोच तू कितना खुशनसीब है
तु है दुखी ये सोच के
हुआ है जो बुरा हुआ
मगर क्या ये तुने किया
ये सब खुदा के खेल है
है तू दुखी इस वक़्त में
लगेगा ये अजीब है
वो जानता है सब जो हुआ
सुनता है तेरी हर दुआ
करता कुछ परेशान है
पर देता तुझे जो तुझे अज़ीज़ है
उसने दिया उसने लिया
उसने लिखा उसने पढ़ा
देखा मुझे फिर से लिख दिया
हम सोचते है ये नसीब है
जब माँ नहीं तो माँ है वो
जब कुछ नहीं तो भी है वो
हम सोचते है अकेले है हम
बात ये कितनी अजीब है
खुदा तेरे करीब है
ये सोच मत तू फकीर है
ये सोच तू कितना खुशनसीब है
खुदा तेरे आस पास है
खुदा तेरे करीब है
तु है दुखी ये सोच के
हुआ है जो बुरा हुआ
मगर क्या ये तुने किया
ये सब खुदा के खेल है
है तू दुखी इस वक़्त में
लगेगा ये अजीब है
खुदा तेरे आस पास है
खुदा तेरे करीब है
वो जानता है सब जो हुआ
सुनता है तेरी हर दुआ
करता कुछ परेशान है
पर देता तुझे जो तुझे अज़ीज़ है
खुदा तेरे आस पास है
खुदा तेरे करीब है
उसने दिया उसने लिया
उसने लिखा उसने पढ़ा
देखा मुझे फिर से लिख दिया
हम सोचते है ये नसीब है
खुदा तेरे आस पास है
खुदा तेरे करीब है
जब माँ नहीं तो माँ है वो
जब कुछ नहीं तो भी है वो
हम सोचते है अकेले है हम
बात ये कितनी अजीब है
खुदा तेरे आस पास है
खुदा तेरे करीब है
Wednesday, November 24, 2010
क्यों मैंने बचपन छोड़ दिया
क्यों मैंने ये राह चुनी, क्यों मैंने बचपन छोड़ दिया
क्यों ना समझा मैं मोल उसका, क्यों बचपन का खिलौना तोड़ दिया
बचपन के दिन भी क्या दिन थे, ना चिंता थी ना कोई फ़िक्र
ना होती बातें झगडे की, ना किसी से किसी बैर का जिक्र
वो दोस्त भी कितने अच्छे थे, हम सब ही तो बस बच्चे थे
ना कोई भरम ना कोई सहरम दिल सबके कितने सच्चे थे
माँ आती थी, गुहार लगाती थी, मिन्नत करके खाना खिलाती थी
वो थी भोली इतनी की मुझमे या दोस्तों मैं फर्क ना कर पाती थी
वो खेलना घंटो संग सबके, वो छीन लेना अपने हक से
एक दिन वो जब सब अपना था, एक ये दिन जब सबको देखते है शक से
सच वो दिन ही बस अच्छे थे, हम सब ही तो बस बच्चे थे
फिर मैंने क्यों ये रह चुनी, क्यों मैंने बचपन छोड़ दिया
वो सब जो मेरे अपने थे उन सब का दिल क्यों तोड़ दिया....
क्यों ना समझा मैं मोल उसका, क्यों बचपन का खिलौना तोड़ दिया
बचपन के दिन भी क्या दिन थे, ना चिंता थी ना कोई फ़िक्र
ना होती बातें झगडे की, ना किसी से किसी बैर का जिक्र
वो दोस्त भी कितने अच्छे थे, हम सब ही तो बस बच्चे थे
ना कोई भरम ना कोई सहरम दिल सबके कितने सच्चे थे
माँ आती थी, गुहार लगाती थी, मिन्नत करके खाना खिलाती थी
वो थी भोली इतनी की मुझमे या दोस्तों मैं फर्क ना कर पाती थी
वो खेलना घंटो संग सबके, वो छीन लेना अपने हक से
एक दिन वो जब सब अपना था, एक ये दिन जब सबको देखते है शक से
सच वो दिन ही बस अच्छे थे, हम सब ही तो बस बच्चे थे
फिर मैंने क्यों ये रह चुनी, क्यों मैंने बचपन छोड़ दिया
वो सब जो मेरे अपने थे उन सब का दिल क्यों तोड़ दिया....
कल तक जो दूर थे
इस शहर के रंग ढंग ही अजीब हो गए
कल तक जो दूर थे वो अब नसीब हो गए
मैंने ये कब कहा था की बन जाओ तुम मेरे
पर क्यों हुआ ऐसा की उनके करीब हो गए
तुम कौन से इतने मेरे की मानता तुम्हे अपनी जागीर
पर तुम गए, करार गया हम फकीर हो गए
कल तक जो दूर थे वो अब करीब हो गए
कल तक जो दूर थे वो अब नसीब हो गए
मैंने ये कब कहा था की बन जाओ तुम मेरे
पर क्यों हुआ ऐसा की उनके करीब हो गए
तुम कौन से इतने मेरे की मानता तुम्हे अपनी जागीर
पर तुम गए, करार गया हम फकीर हो गए
कल तक जो दूर थे वो अब करीब हो गए
Monday, November 22, 2010
As I said so.....
Remember, we met by chance that night.
I saw you after a long time, believe me it was truly delight
Last time when we met, we parted away without fight
As you told me, you too own it & parting away is your right
Since that day untill this day, I was waiting for this sight
You appeared in front of me like a ray of light
You were shining as always & looking so bright
My love was reflecting on you, I was feeling that pride
we didn't even wished each other, like emotions were dried
We were ignoring each other like other one has cried
Its not easy its not fun, its an actual fight
Going away was your right, getting you back is my right
It may happen very soon when light dominates night
I will get what I want & life will be a smooth flight
You love me & I love you, I don't have anything to know
You have to come back soon, as I said so....
As I said so...
I saw you after a long time, believe me it was truly delight
Last time when we met, we parted away without fight
As you told me, you too own it & parting away is your right
Since that day untill this day, I was waiting for this sight
You appeared in front of me like a ray of light
You were shining as always & looking so bright
My love was reflecting on you, I was feeling that pride
we didn't even wished each other, like emotions were dried
We were ignoring each other like other one has cried
Its not easy its not fun, its an actual fight
Going away was your right, getting you back is my right
It may happen very soon when light dominates night
I will get what I want & life will be a smooth flight
You love me & I love you, I don't have anything to know
You have to come back soon, as I said so....
As I said so...
Friday, November 19, 2010
अजीब ज़िन्दगी
ज़िन्दगी में कुछ इस कदर मसरूफ हो गया
दिन भर तो सिर्फ काम किया हुई रात सो गया
दिन भर तो सिर्फ काम किया हुई रात सो गया
कभी मुझे पसंद था सूरज को देखना
बस हाथ तापते हुए अंगीठी पे भुट्टे सेकना
पर क्या अब भी सूरज उसी सादगी से निकलता है
क्या अब भी दिन सुरमई आभा से ही ढलता है
क्या अब भी मेरे घर पे है सूरज की किरण आती
क्या अब भी नाचता है मोर जब भी घटा छाती
क्यों अब ना इंतज़ार है, ना इनसे मुझको प्यार है
करना क्या ऐसे काम का जिसमे सिर्फ व्यापार हो
क्या ज़िन्दगी सच मुच बनी रहेगी इस तरह
क्या काफी नहीं है जो मैंने अब तलक सहा
मुझको मेरा सुकून वो चैन वापिस दो ज़रा
रहना है मुझे जिंदा, नहीं जैसे कोई गुमनाम मरा
गर आज आपने मुझे बक्शा है मुझे मेरी रूह का करार
कल आपसे और जग से भी में कर सकूँगा खूब प्यार .....
मैं तुमसे प्यार करता हूँ
नज़र आता नहीं मुझको तुमसे खूबसूरत कोई
अगर है कोई और तो मैं इनकार करता हूँ
अगर जो हो कोई ऐसा तो होता रहे जग में
ये तुम हो तुम जिससे मैं इतना प्यार करता हूँ
नज़र आते नहीं तुम तो भी सदा दिखते हो मुझको तुम
मैं हर लम्हा तुझे देखने को दिल बेक़रार करता हूँ
ये मान लो या ना मानो तुम, मैं तुमसे प्यार करता हूँ
रहा मैं खुश हर उस पल में जो बिताया था तेरे साथ
खुदा से माँगा है तुझको मैंने, और अब मैं इंतजार करता हूँ
कहो कितना की तुमको नहीं है, पर मैं तुमसे प्यार करता हूँ
तेरी ही खुशबु है भरी ये मेरे रोम रोम में
है तू सच में मेरा या मैं सिर्फ तेरा इश्तिहार करता हूँ
रहो यही या तुम कही भी मैं तुमसे प्यार करता हूँ
Tuesday, November 9, 2010
अक्सर ये सोचता हु मैं
अक्सर ये सोचता हु मैं भर रात जाग के
क्या तू भी जग रही है मेरे इंतज़ार में
मेरी तो ज़िन्दगी का फलसफा बन गया है याद तेरी
क्या सुकून है आज कल तेरे दिल बेक़रार में
अक्सर तो बाग़ सूख जाते है पतझड़ की वजह से
मेरा ये प्यार तो ही बेरुखी दिखा रहा है इस बहार में
ना था में इस कदर करीब तुम्हारे की मुझको याद करो
पर कम से कम रहने दो मुझे अपनों की इस कतार में
ना रहा जब वो प्यार तो क्यों आँखें मिलते नहीं मुझसे
मैं जी रहूँगा सदा यु ही अपने प्यार की मजार में
जो जागता हु में तो सो तो तुम भी नहीं पाते
शमा जलती रहती है दोनों तरफ इस अपने प्यार में
है जल रही ये शमा जब तलक, तब तक मुझे यकीन है
ना रोक पायेगा तुम्हे कोई, आओगे तुम जल्दी ही मेरे इख्त्यार में
अक्सर ये सोचता हु मैं भर रात जाग के
क्या तू भी जग रही है मेरे इंतज़ार में
Saturday, November 6, 2010
Let Me think
Let me think, let me pray & let me say thanks to God
Let me shout, let me cry till he gives me a nod
I was happy like a machine till he gave me you
You gave me way of living and gave me human view
He made me love you so much and he passed me through this test
He did lot of great things but this act was his best
He ensured you too love me and feel like I do
I could never tell you this much but he told all this to you
He made us live our life in that short span and that too with please
He should us trailer of the picture which was to be released
He always decided for you what is right and wrong
He decided that I should go away so this love goes strong
As always what he does proves to be just right
We met, we loved, we enjoyed even each moment of fight
Now he know, how much I love you & it your time to get a lesson
That’s why you are going now, he created this situation
I am sure that he has some back up and knows when should we meet
He is the way who is there for you and he never cheats
He is the one who sets the stage is the real crafter
He will ensure we meet again and stay happy ever after
He is the one who will do it for us and he will do in soon
I still love you a lot and you are still my favorite tune.
As soon as you come to me I will fine and we will share pleasure
You are still my lucky mascot, my kid and my treasure.
Let me think, let me pray & let me say thanks to God
Let me shout, let me cry till he gives me a nod
YOU & ME
God created you & me, we crafted this relation
God was kind enough to bless our own creation
It was you who started it and taught me how to trust
I believed like water of sea when you were my crust
I never knew how to act during my emotions
You were there to know me best, without even asking questions
I still think how come you know what I yet to say
God blessed this relations and you are fruit of my pray
All around round and round no one is like you
You are caring, you love me and still you are true
You too told me I am tough and you can’t live easily
I gave you all of myself, mould me as you want me to be
I made mistake when I said you, you can go
I thought you will remain till my life blows
You also took this call and left without thought
I still stood alone in this desert and drought
But you said me, you will come back and I will wait in queue
You forgotten but I am not WE is better than me and you
WE is still better than me & you
प्यार की गहराई
सुनते थे की प्यार में बड़ी गहराई है
शायद गहराई समझने की ये कीमत मैंने चुकाई है
जब तक रही तू साथ मेरे समझा नहीं कभी तुझको
आज जब तू जा रही है तो क्यों ये घटा घिर आई है
कहती रही सदा मुझसे की तुझको मुझसे प्यार है
मैं भी कभी था कह देता, मुझे पता है और ऐतबार है
सोचा नहीं कभी ये की तेरा मन भी में रखू
कहती रहती है तू मुझसे में भी कभी तुझे कहू
है मन ये आज कहने का की मुझको कितना प्यार है
तु जान से भी प्यारी है, दिल को तेरा इंतज़ार है
जो कहती थी तू बार बार वोही बात सच है, सही है
किसको कहू ये बात अब जो तू ही अब नहीं है
पर तुझसे बात करने को, तेरी भी क्या ज़रोरत है
करता हु जब भी आँखें बांध, दिख जाती तेरी सूरत है
पर जैसे मैंने अब तक तुझको ना कोई जवाब दिया
क्यों तुने भी इस बात में मेरा ही रंग सीख लिया
क्यों छुप है तू, ना बोलती की तुझको मुझसे प्यार है
क्यों आज तू ना कहती की मुझ बिन जीना बेकार है
ऐसा तो कुछ हुआ नहीं की प्यार अब नहीं रहा
ये बात और है की तुने मुझसे ये नहीं कहा
ये रिश्ता था इतना खुला की कोई भी जा सकता है
पर चले अगर अगर जो तुम, रिश्ता तो अब भी रिश्ता है
ऐसा नहीं की तुम गए और मैंने दुआ छोड़ दी
आँखों ने रोना बांध किया और दिल ने आस तोड़ दी
बस ये हुआ की तुमने अपने मोम को पत्थर किया
कल तक था यु चुप चाप में , अब तुने ना कुछ कहा सुना
मेरी तरह तुने भी तो बस आंकें फेर बोल दिया
रिश्ते की डोर जैसी थी, पर एक पल में खोल दिया
पर ऐसा नहीं की डोर फिर से जुड़ नहीं सकती कभी
आना तुझे ज़रूर है, शायद ना आएगी अभी
इतना तो तुझसे कौल है की इंतज़ार करूँगा में
जी लू चाहे अकेला पर तनहा नहीं मरूँगा में
है अगर जिद ये तेरी तो मेरी भी जिद ज़रूर है
तुझे है अपने आप पर, मुझे प्यार पे गुरूर है
अगर जो आई तू नहीं तो छीन के ले आऊंगा
जिया है सपना संग तेरे, तेरे संग ही निभाऊंगा
शायद ये ज़िन्दगी का तरीका ही कुछ अजीब है
सिखा दिया है इसने मुझे की कितना तू करीब है
जीता रहूँगा में भी अब, कुहदा पे मुझे यकीन है
मैं बन सका ना कुछ तेरा पर तू मेरा नसीब है
सुनते थे की प्यार में बड़ी गहराई है
शायद गहराई समझने की ये कीमत मैंने चुकाई है
पर अब तो प्यार हो गया
तुम तो सदा मोम ही थे, तुम क्यों पत्थर हो गए
मतलबी दुनिया है सारी, तुम क्यों इसमें खो गए
तुम तो रो पड़ते थे मेरी ज़रा तकलीफ पर
कैसे मुझे तुम ये ज़ख्म अपने हाथों से दे गए
मैंने कभी समझा नहीं तेरे दुःख और तेरे दर्द को
तुम तो समझते थे, फिर आज तुम कैसे सो गए
तुमने सिखाया मुझे जीना है प्यार में ही
तुम्हारा सिखाया बच्चा ही आज तुम्हारे सामने रो गया
लगता है प्यार खो गया, लगता है खुदा सो गया
पहले था या नहीं मुझे पर अब तो प्यार हो गया
मतलबी दुनिया है सारी, तुम क्यों इसमें खो गए
तुम तो रो पड़ते थे मेरी ज़रा तकलीफ पर
कैसे मुझे तुम ये ज़ख्म अपने हाथों से दे गए
मैंने कभी समझा नहीं तेरे दुःख और तेरे दर्द को
तुम तो समझते थे, फिर आज तुम कैसे सो गए
तुमने सिखाया मुझे जीना है प्यार में ही
तुम्हारा सिखाया बच्चा ही आज तुम्हारे सामने रो गया
लगता है प्यार खो गया, लगता है खुदा सो गया
पहले था या नहीं मुझे पर अब तो प्यार हो गया
न तुम कहोगे आज तुमको मुझसे प्यार है
न तुम कहोगे आज तुमको मुझसे प्यार है
ये तुम कहो ना कहो मुझको ऐतबार है
छुपा के रखा है तुमने अपने आपको मुझसे
क्या जानते नहीं मेरा तुम पे इख्तियार है
न देख पता हु तुमको मैं तुम्हारी खिड़की में
पर खिडकियों के पीछे दिल तुम्हारा भी बेक़रार है
मिलो ना मुझसे तुम कभी ना मुझसे बात करो
आँखों में नूर मेरे प्यार का बरक़रार है
अगर कभी लगे की दिल बहुत ख़ुशी सी में है
तो समझ लेना मुझे थोडा सा अब करार है
अगर जो आये तुम वापिस तो समझो प्यार जीत गया
न आओगे जब तलक तब तक मुझे इंतज़ार है
तेरी तरफ से में आज भी मायूस नहीं
मैं जानता हु है की ये प्यार है, कोई व्यापार है
कभी ना कहना की तुम्हे प्यार अब नहीं रहा मुझसे
मैं अब भी बसता तेरे दिल में, मेरा कोई और तो घर-बार नहीं
कहोगे तुम अगर ये आज तुमको मुझसे प्यार नहीं
कहो अगर ये तुम तो कहो लो मुझे ऐतबार नहीं
ये तुम कहो ना कहो मुझको ऐतबार है
छुपा के रखा है तुमने अपने आपको मुझसे
क्या जानते नहीं मेरा तुम पे इख्तियार है
न देख पता हु तुमको मैं तुम्हारी खिड़की में
पर खिडकियों के पीछे दिल तुम्हारा भी बेक़रार है
मिलो ना मुझसे तुम कभी ना मुझसे बात करो
आँखों में नूर मेरे प्यार का बरक़रार है
अगर कभी लगे की दिल बहुत ख़ुशी सी में है
तो समझ लेना मुझे थोडा सा अब करार है
अगर जो आये तुम वापिस तो समझो प्यार जीत गया
न आओगे जब तलक तब तक मुझे इंतज़ार है
तेरी तरफ से में आज भी मायूस नहीं
मैं जानता हु है की ये प्यार है, कोई व्यापार है
कभी ना कहना की तुम्हे प्यार अब नहीं रहा मुझसे
मैं अब भी बसता तेरे दिल में, मेरा कोई और तो घर-बार नहीं
कहोगे तुम अगर ये आज तुमको मुझसे प्यार नहीं
कहो अगर ये तुम तो कहो लो मुझे ऐतबार नहीं
तेरे जाने की खबर ने
तेरे जाने की खबर ने मुझे खुदा के करीब कर दिया
खुद रोक नहीं सकता हु तुझे अब तेरा आना नसीब कर लिया खुदा को अगर चाइये मेरे लबो पे फिर हँसी
समझना होगा उसको ये तू कैसे मुझमे रची बसी
मेरा तो हर कदम सदा तेरी दिखाई राह पे चला
तूने ही कहा सदा मैं तेरे साथ ही भला
कभी भी ये नहीं लगा की तुजसे मैं यु दूर हु
क्यों आज ये यकीन नहीं, क्यों लगे की मैं कुछ मजबूर हु
क्यों आज खुदा ने ये खेल मेरे संग खेला है
अकेला मैं, अकेले तुम पर सब तरफ ही मेला है
क्यों आज तेरी आँखें लाल और मेरा दिल उदास है
नहीं है तू करीब पर मिलने की तुझसे आस है
अब तो खुदा को अपने को साबित करना ज़रूर है
मुझे खुदा से तुझको ही बस मांगने का फितूर है
खुदा देगा मुझे तुम्हे मुझे भी ये सुरूर है
खुदा ने ये कहा मुझे की तू मेरा नसीब है
जुड़ा हुआ हु खुदा से मैं और तू मेरे करीब है
Saturday, October 30, 2010
I knew it all
I knew you love me even before u told me
All that was known to me just because of your eyes
You may try to hide it but eyes never tried
I can spend whole of my life looking in to your eyes
Just have love in it for me let it never dries
My value shown to me & I was feeling so pride
Human may bluff or may lie but eyes never lied
Whenever I thought I m alone, you were at my side
I am in such habit of you that I miss u & cried
I don't know they know it but eyes are more wise
I feel low & cry out but tears are in your eyes.
All that was known to me just because of your eyes
You may try to hide it but eyes never tried
I can spend whole of my life looking in to your eyes
Just have love in it for me let it never dries
My value shown to me & I was feeling so pride
Human may bluff or may lie but eyes never lied
Whenever I thought I m alone, you were at my side
I am in such habit of you that I miss u & cried
I don't know they know it but eyes are more wise
I feel low & cry out but tears are in your eyes.
सोचा था
सोचा था एक दिन तुझे कहूँगा, तू मेरी जान है
मेरे लिए खुदा है तू, मेरी तू ही पहचान है
तुने मुझे सिखा दिया की ज़िन्दगी अज़ीम है
तेरे ही संग जिया इसे, बिना तेरे अजीब है
मेरी तो हर ही बात में तेरा असर ज़रूर है
अब याद आये तेरी हर पल, तो मेरा क्या कसूर है
तुने सदा मुझे कहा की तू मेरे हर कल का नूर है
तुझे तो ये याद नहीं, मुझे आज भी इस पर गुरूर है
है आज जो भी मेरा पास, उस सब को तेरा इंतजार है
मैं सिर्फ नहीं हु यहाँ, हर चीज़ को तुझसे प्यार है
मेरे लिए खुदा है तू, मेरी तू ही पहचान है
तुने मुझे सिखा दिया की ज़िन्दगी अज़ीम है
तेरे ही संग जिया इसे, बिना तेरे अजीब है
मेरी तो हर ही बात में तेरा असर ज़रूर है
अब याद आये तेरी हर पल, तो मेरा क्या कसूर है
तुने सदा मुझे कहा की तू मेरे हर कल का नूर है
तुझे तो ये याद नहीं, मुझे आज भी इस पर गुरूर है
है आज जो भी मेरा पास, उस सब को तेरा इंतजार है
मैं सिर्फ नहीं हु यहाँ, हर चीज़ को तुझसे प्यार है
फिर तेरी याद आ गयी, ये रात फिर गहरा गयी
फिर तेरी याद आ गयी, ये रात फिर गहरा गयी
कुछ दिन गुज़र गए युही, कुछ शामे फिर तनहा गयी
फिर तेरी याद आ गयी, ये रात फिर गहरा गयी
कुछ कम सी थी कसक मुझे, कुछ होश भी था आ गया
कब तू गया, कब दिल जला, कब आलम-इ-बेबसी छा गया
मुझको तो ये खबर नहीं, क्यों मेरा घर तबाह हुआ
पता नहीं ये कब हुआ, पता नहीं ये क्या हुआ
दिल को तो कुछ सुकून है, दिल को तो अब करार है
मेरा हुआ जो भी हुआ, घर तेरा बरक़रार है
बस एक गुज़ारिश है ये, मुझे देख कभी तो रुक जाना
आओगे तुम ज़रूर फिर, ना चाहो तो भी आ जाना
तुमसे जुडी है बात सब, कैसे कटेगी रात अब
चले गए हो तुम ये मैं हु जानता,
पर दिल का मैं अब क्या करू क्यों ये दिल नहीं मानता
ये कहता है की तुम करीब हो, इसका तो तुम नसीब हो
तुम जा नहीं सकते अभी, शायद ना जा सको कभी
पर इसको कौन बताएगा, तू लौट फिर से आएगा
दिल दर्द मैं है अब तलक, पड़ेगा इसको समझाना
ज़रूरी है आने को वापिस, कम से कम एक बार जाना
तुम वैसे भी कहाँ गए, ना दूर मुझसे आज हो
सोचेगा दूरी वही, जो दुनिया का मोहताज हो
मैंने जब भी चाहा तभी, बड़ा के हाथ छु लिया
शायद नहीं तू करीब मेरे, पर रूह ने तो महसूस किया
मगर ये दिल सुनता नहीं, कहता रहा ये बस ये ही
फिर तेरी याद आ गयी, ये रात फिर गहरा गयी
कुछ दिन गुज़र गए युही, कुछ शामे फिर तनहा गयी
फिर तेरी याद आ गयी, ये रात फिर गहरा गयी
कुछ कम सी थी कसक मुझे, कुछ होश भी था आ गया
कब तू गया, कब दिल जला, कब आलम-इ-बेबसी छा गया
मुझको तो ये खबर नहीं, क्यों मेरा घर तबाह हुआ
पता नहीं ये कब हुआ, पता नहीं ये क्या हुआ
दिल को तो कुछ सुकून है, दिल को तो अब करार है
मेरा हुआ जो भी हुआ, घर तेरा बरक़रार है
बस एक गुज़ारिश है ये, मुझे देख कभी तो रुक जाना
आओगे तुम ज़रूर फिर, ना चाहो तो भी आ जाना
तुमसे जुडी है बात सब, कैसे कटेगी रात अब
चले गए हो तुम ये मैं हु जानता,
पर दिल का मैं अब क्या करू क्यों ये दिल नहीं मानता
ये कहता है की तुम करीब हो, इसका तो तुम नसीब हो
तुम जा नहीं सकते अभी, शायद ना जा सको कभी
पर इसको कौन बताएगा, तू लौट फिर से आएगा
दिल दर्द मैं है अब तलक, पड़ेगा इसको समझाना
ज़रूरी है आने को वापिस, कम से कम एक बार जाना
तुम वैसे भी कहाँ गए, ना दूर मुझसे आज हो
सोचेगा दूरी वही, जो दुनिया का मोहताज हो
मैंने जब भी चाहा तभी, बड़ा के हाथ छु लिया
शायद नहीं तू करीब मेरे, पर रूह ने तो महसूस किया
मगर ये दिल सुनता नहीं, कहता रहा ये बस ये ही
फिर तेरी याद आ गयी, ये रात फिर गहरा गयी
झूठ कहा था तुमने मुझसे
झूठ कहा था तुमने मुझसे, मेरे बिना तुम खुश हो रहते
क्यों हँसते हो इतना ज्यादा, क्यों अब ये आंसू ना बहते
अगर में समझा तुम्हे कभी भी
ख़ुशी में तुम रो देते थे
इतना कडा था सब्र तुम्हारा
हर गम पर हँस देते थे
आज हँसी ये बड़ी अलग है
इसमें ख़ुशी और प्यार नहीं
कहते है सब तुम तो खुश हो
फिर मुझको क्यों ऐतबार नहीं
मुझे पता है दिल में क्या है
तुम कभी भी मुहं ना खोलोगे
गम को सहोगे, कुछ ना कहोगे
तन्हाई में रो लोगे
इतना सा बस सच है समझा, मैंने तेरे संग रहके
अपनी ख़ुशी का मोल नहीं है, बाँटो ख़ुशी खुद गम सहके
मुझसे तो कह दो ये सच तुम, क्यों मुझसे भी नहीं कहते
झूठ कहा था तुमने मुझसे, मेरे बिना तुम खुश हो रहते
क्यों हँसते हो इतना ज्यादा, क्यों अब ये आंसू ना बहते
अगर में समझा तुम्हे कभी भी
ख़ुशी में तुम रो देते थे
इतना कडा था सब्र तुम्हारा
हर गम पर हँस देते थे
आज हँसी ये बड़ी अलग है
इसमें ख़ुशी और प्यार नहीं
कहते है सब तुम तो खुश हो
फिर मुझको क्यों ऐतबार नहीं
मुझे पता है दिल में क्या है
तुम कभी भी मुहं ना खोलोगे
गम को सहोगे, कुछ ना कहोगे
तन्हाई में रो लोगे
इतना सा बस सच है समझा, मैंने तेरे संग रहके
अपनी ख़ुशी का मोल नहीं है, बाँटो ख़ुशी खुद गम सहके
मुझसे तो कह दो ये सच तुम, क्यों मुझसे भी नहीं कहते
झूठ कहा था तुमने मुझसे, मेरे बिना तुम खुश हो रहते
तनहा रात थी, तनहा पल थे
तनहा रात थी, तनहा पल थे
दुनिया बड़ी अधूरी थी
तनहा मैं था, तनहा वो थी
पर दिलो में ना कोई दुरी थी
मैं था तनहा और था अकेला
जीवन में जैसे रंग नहीं
वो तनहा थी एक मेले में
भीड़ में भी कोई संग नहीं
दोनों तनहा है पर फिर भी साथ की आस ज़रूरी है
जीने को जीवन है सारा, प्रेम की प्यास ज़रूरी है
एक दिन ऐसे बादल गरजेंगे, ऐसा सावन आएगा
प्यास बुझेगी भर जीवन की, मन मिलके मुस्काएगा
अब तो बस आकाश है तकना
कब बदली घिर आएगी
कब तक ये तन्हाई की पीड़ा
हमको यु ही सताएगी
अब तक तेरी याद ने इस तन्हाई को काटा है
तेरे होने ना होने की खाई को इसने पाता है
पर में इन पिछली यादों से यु कब तक जी पाउँगा
सोचा था की साथ रहेंगे, हर दिन नयी याद बनाऊंगा
पर जब तक तुम आ नहीं जाते
जीवन में रुसवाई है
हम तुम दिल से संग सदा है
पर फिर भी तन्हाई है
तनहा रात थी, तनहा पल थे
जीना भी मजबूरी है
जाने कब तुम लौट आओगे
तब तक जीना भी ज़रूरी है
तनहा रात थी, तनहा पल थे
दुनिया बड़ी अधूरी थी
तनहा मैं था, तनहा वो थी
पर दिलो में ना कोई दुरी थी
मैं था तनहा और था अकेला
जीवन में जैसे रंग नहीं
वो तनहा थी एक मेले में
भीड़ में भी कोई संग नहीं
दोनों तनहा है पर फिर भी साथ की आस ज़रूरी है
जीने को जीवन है सारा, प्रेम की प्यास ज़रूरी है
एक दिन ऐसे बादल गरजेंगे, ऐसा सावन आएगा
प्यास बुझेगी भर जीवन की, मन मिलके मुस्काएगा
अब तो बस आकाश है तकना
कब बदली घिर आएगी
कब तक ये तन्हाई की पीड़ा
हमको यु ही सताएगी
अब तक तेरी याद ने इस तन्हाई को काटा है
तेरे होने ना होने की खाई को इसने पाता है
पर में इन पिछली यादों से यु कब तक जी पाउँगा
सोचा था की साथ रहेंगे, हर दिन नयी याद बनाऊंगा
पर जब तक तुम आ नहीं जाते
जीवन में रुसवाई है
हम तुम दिल से संग सदा है
पर फिर भी तन्हाई है
तनहा रात थी, तनहा पल थे
जीना भी मजबूरी है
जाने कब तुम लौट आओगे
तब तक जीना भी ज़रूरी है
तनहा रात थी, तनहा पल थे
Tuesday, October 26, 2010
झूठी हंसी
मुझसे रही वो दूर जो कुछ दिन
उसने झूठा हँसना सीख लिया
अब सबका बस दिल रखने को मर के जीना सीख लिया
मेरे संग वो जब हँसती थी
खनक वो रूह से आती थी
अब हँसती उनके संग वो
गले से हँसना सीख लिया
हँसते रहना दुनिया के संग
ये दस्तूर अनोखा है
सच में खुद से और दुनिया से आखिर तो ये धोका है
अक्सर खुल के हँसने वाले
छुप छुप के ही रोते है
आँखें सुर्ख होती है रो के
हस के गाल सुर्ख होते है
अगर खुदा है जो इस जहाँ में
तेरी खनक को वापिस लायेगा
एक दिन होगा फिर से उजाला
फिर से गम मुस्काएगा
एक दिन फिर से संग होंगे हम
फिर से हँसी ये गूंजेगी
आज जो गम है दिल में अपने
कल उसको दुनिया दूंदेगी
इतना सा बस तुम कर देना
दिल को अपने दुआ से भर लेना
जल्दी से वो दिन आएगा
हंसी निकलेगी रूह से फिर से
खुदा संग अपने मुस्काएगा
Saturday, October 23, 2010
ये रिश्ता अपना अटूट है
कल मैंने एक सपना देखा, सपने में हम दोनों ही थे, ना कोई अनजाना था
तुम बोले की चला जाऊ में, सच में तो तुमको जाना था
मैंने पूछा क्या तुम सच में रह पाओगे मेरे बिन
क्यों करते ऐसा कुछ की हो रात अकेली और तनहा दिन
क्यों करते हो ऐसा जिसको करके तुम भी रो दोगे
क्यों लगता है, तुम ये कहोगे और मुझको तुम खो दोगे
पर सोचा की ऐसा क्यों है क्यों तुमने जाने को कहा
क्या कमी रही प्यार में मेरे, क्या प्यार आज प्यार ना रहा
फिर से सोचा, तो याद आया की तुमने ये खुद नहीं कहा
क्यों मानु में अब हम जुदा है या ये प्यार अब नहीं रहा
तुमने तो खुद अपनी जुबा से कोई ताना नहीं बुना
क्यों मानु में ऐसा कुछ भी जो मैंने खुद नहीं सुना
जब तक तुम मेरी आँखों में देख के ये नहीं बोलोगे
तब तक रहेगा रिश्ता यु ही, ये गांठ भी तुम ना खोलोगे
इतने में ये सपना टुटा, देखा तो तुम पास नहीं
फिर याद आया पास नहीं पर साथ तो तुम मेरे ही रही
अपना रिश्ता सबसे अलग है,प्यार भी है तकरार भी है
तुमको मुझपे, मुझे खुदा पे आने का तेरे ऐतबार भी है
कल का सपना सिर्फ सपना था, उसमे सब कुछ ही झूठ है
तुम जाओ या में जाऊ ये रिश्ता अपना अटूट है
ये रिश्ता अपना अटूट है
क्यों मानु में बात ये तेरी...
आज भी तुमने मुझको कहा जब अब तुम मेरे साथ नहीं
क्यों नहीं माना दिल ने इसको, क्यों दिल को विश्वास नहीं
आज भी तुमने मुझको ये बातें मेरे मुँह पर नहीं कही
क्यों मानु मैं सच इन सबको, जब ये सब है सच ही नहीं
अगर ये सच है तो तुमने से ये दुःख आज तक क्यों सहा
आँखों में बस झाँक के मेरी क्यों ये सच खुद नहीं कहा
जब तक तुम खुद सामने आकर खुद से ये ना बोलोगे
जब तक आँखें करेंगी पीछा, कैसे तुम भी सो लोगे
अगर ये किस्सा खत्म है करना, तो होगा ये खेल खत्म यही
एक बार दिखला दो मुझको की अब आँखों में प्यार नहीं
क्यों मानु में बात ये तेरी
जब जानु में तू है मेरी
क्यों मानु में बात ये तेरी....
Friday, October 22, 2010
Kid inside
Just like all of us, I also had a kid inside
He used to pull me down, when I used to fly with pride
He kept be naughty, he kept me nice
When I am a kid, I m not supposed to be wise
I was happy with kid in me till people found him out
I was in the pool of love & people's eyes had drought
They made sure that the kid should die
Didn't listened to me inspite of my hue & cry
The choice was simple, kill the kid if you want to exist
How they can even be humans, why people call them priest
Hope it gets back to them, what they sow & reap
But for the time being, let the kid go to sleep
I feel him still with me but with a blank lap
Looks like he is hibernated, although I sent him for nap
But why people behave like it, why are they are all fakes
Let them live happily with me till my kid awakes
Till my kid awakes
He used to pull me down, when I used to fly with pride
He kept be naughty, he kept me nice
When I am a kid, I m not supposed to be wise
I was happy with kid in me till people found him out
I was in the pool of love & people's eyes had drought
They made sure that the kid should die
Didn't listened to me inspite of my hue & cry
The choice was simple, kill the kid if you want to exist
How they can even be humans, why people call them priest
Hope it gets back to them, what they sow & reap
But for the time being, let the kid go to sleep
I feel him still with me but with a blank lap
Looks like he is hibernated, although I sent him for nap
But why people behave like it, why are they are all fakes
Let them live happily with me till my kid awakes
Till my kid awakes
अपना ख्याल रखना
अपना ख्याल रखना, तुम मेरी अमानत हो
कुछ भी ऐसा ना करना, जिस से तुमको ज़हमत हो
तुम फूल ना सही, पर फूल सी नाज़ुक ज़रूर हो
कभी ना हो ऐसा की तुम मन मारने को मजबूर हो
तुम में हवा की ताजगी है, इसको बनाये रखना
झड़ते है गुल तेरी हँसी में, इनको सजाये रखना
तुम वो हो जिसे देख सारा गम ख़ुशी हो जाता है
तुमने पाया है वो दिल जो सबकी तकलीफ अपनाता है
तुमने ही सिखाया जीना, तुम ये मेरी कहानी है
तुमसे जुडी है सारी बातें, एक दिन तुम्हे ही सुनानी है
तुम रहो सलामत, खुश रहो सदा ये मेरी दुआ है
अब काली रात बस हुई, अब तो नयी सुबह है
अब रोज़ ज़िन्दगी के बाग़ में बहार होगी
मिलेगी ख़ुशी इतनी की गम को भुला ही डौगी
तुम पे रहे रहमत सदा, ना गम की धुप छाए
मसरूफ रहो ज़िन्दगी में, ना कभी मेरी याद आये
कुछ भी ऐसा ना करना, जिस से तुमको ज़हमत हो
तुम फूल ना सही, पर फूल सी नाज़ुक ज़रूर हो
कभी ना हो ऐसा की तुम मन मारने को मजबूर हो
तुम में हवा की ताजगी है, इसको बनाये रखना
झड़ते है गुल तेरी हँसी में, इनको सजाये रखना
तुम वो हो जिसे देख सारा गम ख़ुशी हो जाता है
तुमने पाया है वो दिल जो सबकी तकलीफ अपनाता है
तुमने ही सिखाया जीना, तुम ये मेरी कहानी है
तुमसे जुडी है सारी बातें, एक दिन तुम्हे ही सुनानी है
तुम रहो सलामत, खुश रहो सदा ये मेरी दुआ है
अब काली रात बस हुई, अब तो नयी सुबह है
अब रोज़ ज़िन्दगी के बाग़ में बहार होगी
मिलेगी ख़ुशी इतनी की गम को भुला ही डौगी
तुम पे रहे रहमत सदा, ना गम की धुप छाए
मसरूफ रहो ज़िन्दगी में, ना कभी मेरी याद आये
तेरे जाने की खबर आई, पर में रो नहीं रहा
तेरे जाने की खबर आई, पर में रो नहीं रहा
न जाने क्यों ये लगता है की तुझे खो नहीं रहा
तेरा मेरा ये जो ढाई आखर का नाता है
ये ढाई कभी दोस्ती, कभी प्रेम, और कभी प्यार कहलाता है
है ढाई आखर में सारा खेल, इसमें ये दुनिया समाई है
आत्मा में ढाई, हृदय में ढाई, प्रभु में भी तो ढाई है
ये ढाई अक्षर की महिमा में ही दुनिया ये भरमाई है
है इन्द्रिओं में सारी जो महसूस तुझे करती वो सब भी तो ढाई है
दृष्टी, त्वचा, स्पर्श, जिव्या, गंध और कर्ण जिनमे तू समाई है
रिश्ते में एक और एक बस ये ही हमारा योगदान है
बनाया जिसने इसे दो से ढाई वो सिर्फ भगवान है
जब उसने खुद चुना की इस रिश्ते को ढाई होना है
मुझे फ़िक्र क्या जब हमने सिर्फ काटना है क्यूँकी उसने बोना है
मुझे यकीन है उस पर इसलिए में खुश रहूँगा
जा रहे हो तुम आज, में लौटने का इंतजार करूँगा
इसी लिए में तेरे जाने पर रो नहीं रहा
मुझे यकीन है तुम आओगे, मैं तुम्हे खो नहीं रहा....
न जाने क्यों ये लगता है की तुझे खो नहीं रहा
तेरा मेरा ये जो ढाई आखर का नाता है
ये ढाई कभी दोस्ती, कभी प्रेम, और कभी प्यार कहलाता है
है ढाई आखर में सारा खेल, इसमें ये दुनिया समाई है
आत्मा में ढाई, हृदय में ढाई, प्रभु में भी तो ढाई है
ये ढाई अक्षर की महिमा में ही दुनिया ये भरमाई है
है इन्द्रिओं में सारी जो महसूस तुझे करती वो सब भी तो ढाई है
दृष्टी, त्वचा, स्पर्श, जिव्या, गंध और कर्ण जिनमे तू समाई है
रिश्ते में एक और एक बस ये ही हमारा योगदान है
बनाया जिसने इसे दो से ढाई वो सिर्फ भगवान है
जब उसने खुद चुना की इस रिश्ते को ढाई होना है
मुझे फ़िक्र क्या जब हमने सिर्फ काटना है क्यूँकी उसने बोना है
मुझे यकीन है उस पर इसलिए में खुश रहूँगा
जा रहे हो तुम आज, में लौटने का इंतजार करूँगा
इसी लिए में तेरे जाने पर रो नहीं रहा
मुझे यकीन है तुम आओगे, मैं तुम्हे खो नहीं रहा....
Subscribe to:
Posts (Atom)